दिल्ली सरकार सभी मजूदरों को देगी 5000 रूपये 15 मई से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार अपने स्थानीय नौकरी और मजदूरी करने वालों के लिए नई योजना शुरू कर रही है | इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मई से शुरू होंगे | ये मजदूर वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर है | दिल्ली में बहुत से राज्य के मजदूर रहते है | जिनको लॉक डाउन के चलते घर पर रहना पड़ रहा है | जिससे उनको खाने पीने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | जिससे वो अपने स्टेट में पलायन कर रहे है | इसके लिए ही दिल्ली सरकार मजदूरों को राशन और आर्थिक मदद के लिए 5000 रुपये देगी |
जानें किन मजूदर वर्ग के लोगों को मिलेगी नई स्कीम का लाभ
दिल्ली में सभी मज़दूर वर्ग के लोग एक योजना का लाभ ले सकते है जैसे कंक्रीट मिक्सचर वर्कर ,क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन,पंप ऑपरेटर,कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार,ग्राइंडर वर्कर,राजमिस्त्री,वेल्डर, कूली,टाइल्स स्टोन फीटर,फिटरमैन, लोहार, बढ़ई,कंक्रीट मिक्सचर वाले,बेलदार ये सभी मजूदरों इस योजना का लाभ उठा सकते है | इनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.आर्थिक सहायता के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसकी पूरी प्रिक्रिया आपको इस पोस्ट में दी जाएगी|
कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और कैसे करें
दिल्ली सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी किया जायेगा जिस पर आप जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है l ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 15 से होगी जो 25 मई तक चलेगी | उसमें आपको रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोएसस करना है जो भी जरुरी कागजात मांगे जाये उनको सब को अपलोड करना है | और अप्लाई फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरें| अगर आपको जानना है की किश पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है उसके लिए आपको हमारी वेबसाइट https://www.governmentschemesindia.com/ पर 15 मई को आना होगा | और पोर्टल के लिंक के साथ साथ रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जाने |
न्यूज़ सोर्स : https://zeenews.india.com/hindi/business/now-you-may-get-5000-from-state-govt/680052
Noniml than Raje pur jila Motihari
Pingback: दिल्ली कोरोना ऐप - जानें अस्पतालों में बिस्तर और विटेलेंटर की सभी जानकारी