Aapunar Apun Ghar Yojana Assam – होम लोन सब्सिडी योजना

Aponar Apun Ghar Yojana Apply Online|Assam Aapunar Apon Ghar Yojana Home Loan Subsidy – असम सरकार ने असम के निवासियों के लिए नई सरकारी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है अपुनर अपुन घर योजना इस योजना के द्वारा असम में रहने वाले नागरिक 40 लाख रूपये तक का होम लोन ले सकते है | इस योजना की शुरुआत अपने बजट 2019-2020 में शुरुआत की | नरेन्द्रे मोदी का सपना 2022 तक सभी के पास अपना घर होना | इस योजना से मिलने वाली राशि पर असम निवासियों को 2.5 लाख रूपये तक की सब्सिडी दी जाएगी|
Aponar Apun Ghar Yojana Assam
असम सरकार Aponar Apun Ghar Yojana के द्वारा आपको होम लोन देगी | जल्द ही असम सरकार ऑनलाइन आवेदन की प्रिक्रिया शुरू करने जा रही है अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते है| Himanta Biswa Sarma ने ट्वीट कर के बताया की जिनके पास घर नहीं है वो अपना सपना इस योजना के द्वारा पूरा कर सकते है | प्रधानमंत्री का सपना है की असम के प्रत्येक व्यक्ति के पास घर होना चाहिए इस योजना के द्वारा इसने पक्का मकान मिलेगा | जाएदा जानकारी के लिए निचे पढ़े|
Aapunar Apun घर लोन योजना सब्सिड़ी कैलकुलेटर
Amount of Loan Subsidy Amount
Rs 30 Lakh to Rs 40 Lakh ——– Rs 2.50 Lakh
Rs 20 Lakh to Rs 30 Lakh ——– Rs 2.00 Lakh
Rs 10 Lakh to RS 20 Lakh ——– Rs 1.50 Lakh
Rs 5 Lakh to Rs 10 Lakh ———- Rs 1.00 Lakh
आपुनर अपुन घर लोन योजना का लाभ
- असम की इस सरकारी योजना का लाभ केवलअसम निवासी ही उठा सकते है
- इस योजना का लाभ असम का प्रत्येक निवासी को लाभ मिलेगा इसमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल है |
- योजना के अंतर्गत असम निवासी अपना खुद का घर बना सकता है |
- इस योजना से आवेदन कर्त्ता 40 लाख रुपये तक की ऋण राशि प्रदान करती है।
- लाभार्थी को 2.5 लाख रुपये लोन पर सब्सिडी मिलेगी।
- इस योजना के माध्यम से पक्का घर बना सकेंगे |
- इस योजना को असम सरकार के 2019 के बजट में शुरू करने का अधिकारिक एलान किया है
Aponar Apun Ghar Yojana Assam 2019 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर (https://finance.assam.gov.in/) Aponar Apon Ghar Loan Subsidy Scheme पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपको दूसरी साइट खुलेगी जहाँ आप Aponar Apon Ghar (Home Loan Subsidy Scheme) के निचे अप्लाई पर क्लिक |
- अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा | आपको फॉर्म भरना है और जो फॉर्म में कॉलम है आपको भरने है | उसके बाद सेव (Save) बटन पर क्लिक करें
ग्रामीण फ्री शौचालय निर्माण लिस्ट या सूची में नाम देखे
इस योजना से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है
Kya Rs.30000 wale salaried person v 40 lakh hoan le sakta hai..
Sir, assam ko ye scheme ho ga, aur loan program me kiya documents dena hoga.