कृषि यंत्र एवं सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए यहाँ करें आवेदन

कृषि यंत्र सब्सिडी पर अगर आप लेना चाहते है | तो अब आपका इंतज़ार खत्म हो गया क्योंकि बिहार राज्य सरकार ने किसानों के लिए कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए योजना शुरू कर रही है जिसका आप लाभ ले सकते है | इसके लिए बिहार कृषि विभाग ने किसानों के आवेदन मांगे है | जो लाभार्थी किसान है वो इस योजना का लाभ ले सकते है | जिसके बाद आवेदन कर्ता को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जायेंगे | इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार इस बार 14 से 17 फरवरी को होगी |
कृषि यंत्र योजना की शुरुआत कब से होगी ?
हर बार की तरह किसानों के लिए ये मेला अलग–अलग प्रखंडों में लगाया जाता है इस मेले की शुरुआत वर्ष 2011 से शुरू हुई | इस बार ये कृषि मेला 14 से 17 फरवरी 2020 तक यह मेला पटना के गांधी मैदान में लगेगा| मेले की जानकारी राज्य सरकार किसानों तक पम्पलेट या गाडी में माइक लगा कर सूचित करेगी |
कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप इस मेले में मिलने वाले कृषि यंत्र पर सब्सिडी लेना चाहते है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसकी जानकारी में आपको निचे दे दूंगा | जो आप आवेदन करोगे उस आवेदन की कॉपी ले कर आपको कृषि मेले में ले कर जानी है | जिसके बाद ही आप कृषि यंत्र का लाभ ले सकते है |
कृषि यंत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया
कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आसान है जिसके लिए आपको आधार नंबर से Agriculture DBT Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट में पंजीयन करें |
कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी मिलेगी ?
दोस्तों में आपको बताऊंगा की कितनी सब्सिड़ी मिलेगी और कौन कौन से यंत्र पर | बिहार कृषि विभाग ने कुछ यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है | कुछ यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिड़ी दी जाएगी | लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई के यंत्रों पर जैसे स्प्रिंकल तथा ड्रि पर बिहार सरकार 80 से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी | इस स्कीम में बिहार सरकार कीटनाशक का छिडकाव करने के लिए ड्रोन के उपयोग वाली यंत्रों पर भी किसान को सब्सिड़ी मिलेगी |
kirashi kary hetu loon
Rasan card
sir aapko rasan card ko le kar koi pareshani hai to hume bataye