[Amma Scooty Yojana Online Form|pm modi scooty yojana 2020]

Amma Scooter Yojana TN|modi scooty yojana 2020|pm free modi scooty yojana :- तमिलनाडू सरकार ने महिलाओं के लिए अम्मा स्कूटी योजना (Amma Scooty Yojana) की शुरुआत की है | अम्मा स्कूटर योजना (Amma Scooter Yojana) से महिलाओं को सरकार स्कूटर खरीदने पर सब्सिड़ी देगी | तमिलनाडू सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत सी योजनायें शुरू की है | जिसका आप लाभ ले सकते हो अगर आपको योजनायें की जानकारी नहीं मिलती तो आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से निकली गयी नई सरकारी योजनाओँ की जानकारी पा सकते हो | तमिलनाडू मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता की 70 वी जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने इस योजना की शुरुआत की | अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े और जाने कैसे योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Amma Scooty Yojana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता को राजनीती में आयरन लेडी के नाम से जानी जाती थी | इसलिए नरेंद्र मोदी ने इस योजना का नाम दिया है | इससे कामकाजी महिलाये अपने लिए सुविधाजनक दू पहिया वाहन खरीद सकती हैं | इससे महिलाएँ अपने रोज़गार के कार्यस्थल पर आसानी से पहुंच सकती है| योजना का लाभ तमिलनाडू के प्रत्येक परिवार की एक ही महिला को मिलेगा | इस योजना का लाभ वही महिला ले सकती है जिनकी सालाना आय ढाई लाख रूपए से कम है |
अम्मा स्कूटर योजना तमिलनाडु पात्रता –
- इस योजना का लाभ केवल महिलाए ही उठा सकती है|
- आवेदनकर्ता तमिलनाडु का निवासी होना अनिवार्य है|
- आवेदनकर्ता महिला की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ एक परिवार की एक महिला को ही मिलेगा |
- आवेदनकर्ता महिला की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए|
- योजना में मिलने वाली सब्सिडी 125 CC या उससे कम क्षमता वाली स्कूटी पर ही प्राप्त हो सकेगी |
- जो परिवार ट्रांसजेंडर, विधवा व विकलांग महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे हैं उन्हें भी तमिलनाडु सरकार प्राथमिक देगी|
- स्कूटी योजना के तहत आपको सरकार 50% सब्सिड़ी या 25,000 रुपये देगी।
अम्मा स्कूटर योजना तमिलनाडु जरुरी दस्तावेज –
- आयु का प्रमाण
- आय का प्रमाण
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि
- ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि
- बैंक खाता की कॉपी
- निवास का प्रमाण
अम्मा स्कूटर योजना तमिलनाडु कैसे करे आवेदन –
- यदि आप इस सरकारी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

- इसके बाद आपको AMMA TWO WHEELER SCHEME APPLICATION FORM DOWNLOAD के लिंक पर क्लिक करना होगा
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते है|
- फॉर्म को अपने नजदीक क्षेत्र के Zonal Office में जा कर जमा करें।
नोट : इस योजना में आवेदन करने वाली इच्छुक महिलाए 21 जून से लेकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकती है सरकार ने एक बार फिर से इस योजना की आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इस योजना के लाभार्थी बन सकते हो
महत्वपूर्ण लिंक
- Application Form – Rural
- Application Form – Urban
- Field Verification Form
- Subsidy Claim Form
- Operational Guidelines
- Amma Two Wheeler – Errata
इस योजना से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है
Plzz give me scooty because very important of my life
Sir Jee ye yojna bihar ke liye bhi hai kya
nahi
Muje class liye chaiye
mujhe college jaane ke liye chahie
yojana ka laab lene ke liye aapko aavedan karna hoga