Assam government launched Swami Vivekananda Youth Empowerment Yojana Apply Online

Assam Swami Vivekananda Youth Empowerment Yojana 2020,swami vivekananda assam youth empowerment yojana Online registration, form downlaod, official portal
असम सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की है राज्य के वित्त और शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के द्वारा घोषणा की गई आने वाली 16 सितम्बर को योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो जायेंगे | अगर आपको जानना है की राज्य के युवा कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है और योजना की पूरी जानकारी क्या है इसके लिए आप पूरा आर्टिकल पढ़े और प्रदेश के युवा योजना का लाभ ले |
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना क्या है

असम राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहाँ की इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 50000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी इसमें प्रदेश के करीब 2,00,000 युवाओं को सहायता राशि मिलेगी सरकार ने ये घोसना असम राज्य में बेरोजगारी को देखते हुए की है ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे इससे अपना रोजगार शुरू कर सके |
असम सरकार इस योजना को दुबारा शुरू कर रही है पहले भी ये योजना शुरू की थी लेकिन पहले वो असफल रही अब असम सरकार ने इसको सफल बनाने के लिए 2020-2021 के बजट में 1000 करोड़ की राशि रखी गयी है इससे जाएदा से जाएदा युवाओं को योजना का लाभ मिले |
Assam Swami Vivekananda Youth Empowerment Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप असम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अभी आवेदन शुरू नहीं हुए है असम गवर्नमेंट ने कहाँ की योजना के लाभार्थी बेरोजगार युवाओं को 16 सितम्बर से मिलेगा जैसे ही सरकार ऑनलाइन आवेदन मांगेगी हम आपको पोर्टल पर अपडेट कर देंगे
.
Love