वन दिल्ली वन राइड कार्ड सर्विस | कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना
वन दिल्ली वन राइड कार्ड सर्विस कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना One Delhi One Card Service Common Mobility Card Yojana Delhi – यदि आप दिल्ली के निवासी है तो आपके लिए हाल ही दिल्ली सरकार ने एक नई कॉमन मोबिलिटी कार्ड सर्विस को शुरू किया है इस सेवा के अंतर्गत, दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी नागरिको के हितो का ध्यान रखते हुए खासकर की जो नागरिक रोज मैट्रो और बस का सफ़र करते है उनके लिए वन कार्ड की सुविधा को शुरू किया है जिसके अंतर्गत अब आप सभी एक ही कार्ड के उपयोग से बस और मैट्रो दोनों में सफ़र कर सकते है इस सिंगल वन कार्ड की टैगलाइन ‘वन दिल्ली वन राइड’ है।
Common Mobility Card Yojana Delhi – One Delhi One Card Service
हम आपको बताना चाहते है की राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन में यात्रा को अधिक आसान, सुविधाजनक और निर्बाध बनाने के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना शुरू किया गया है इतना ही नहीं इसके अलावा भी सभी नागरिक
इस रीब्रांडेड कॉमन मोबिलिटी कार्ड (CMC) का उपयोग परिवहन के किसी भी मोड में वन कार्ड नाम से कर सकते हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग सिस्टम शामिल है। इस योजना के अंतर्गत, लांच गए कार्ड की सहायता से आपको मैट्रो और बस में 10% की छूट भी मिलेगी।
One Delhi One Card Service – Common Mobility Card Yojana Delhi
Common Mobility Card Yojana Delhi
कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा इस पर काम कर रहे हैं । इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा कनेक्टिविटी के उद्देश्य के लिए बुनियादी ढांचे और प्रणाली की स्थापना के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हम आपको यह भी बताना चाहते है की इससे पहले, दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का उपयोग सामान्य गतिशीलता के उद्देश्य से किया जा रहा था।