ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन | प्रधानमंत्री ई-चार्जिंग स्टेशन योजना

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई सरकारी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन योजना है | मोदी सरकार ने देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देगी | जैसे देश में पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप खुले है| ऐसे ही भारत सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने का आपको मौका मिलेगा | चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए भारत सरकार ने पालिसी बनाई है जिसके द्वारा आप स्टेशन खोल सकते है | इससे आपकी आय बढ़ेगी | ये आपके पास पैसा कमाने का अच्छा मौका है |
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने का विवरण
प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन अगर खोलना चाहते है अपने घरों या दफ्तरों में खोल सकते है | अगर आप अपने ऑफिस में चार्जिंग स्टेशन खोलते है तो उसके लिए आपको पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डिस्कॉम आपको मदद करेगी | ये फेसला आपका रहेगा की आप फास्ट या स्लो चार्जर का उपयोग कर सकते है | चार्जिंग स्टेशन के लिए आपको केंद्रे सरकार आप सब्सिड़ी भी देगी |
[Hospitals List] आयुष्मान भारत अस्पताल सूची ऑनलाइन abnhpm.gov.in
प्रति यूनिट लागत विवरण
इलेक्ट्रिक वाहन चारगीन स्टेशन के लिए आपको लाइसेंस लेने की जरुरत नहीं है | बिना लाइसेंस के आप अपने घर , ऑफिस में चार्जिंग स्टेशन खोल सकते है | मोदी सरकार ने योजना को बढ़ावा के लिए ये पॉलिसी तैयार कर सकती है | इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की गाइडलाइन के अनुशार पब्लिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के मालिकों को CCS, CHAdeMO, Type-2 AC, Bharat AC 001 जैसे चार्जर इंस्टॉल करने होंगे। इसमें आपको प्रति 6 रूपये से कम यूनिट के हिसाब से आपको चार्जिंग के पैसे देने होंगे |
ई-रिक्शा चार्जिंग की लागत
ई-रिक्शा या इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति 1 रुपये किलोमीटर की लागत से आपका वाहन चलेगा | हालांकि, अब गैसोलीन या डीजल संचालित वाहनों की प्रति वाहन की लागत लगभग 6.50 रुपये प्रति किलोमीटर आती है। और इससे देश में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी रोक लगेगी |
लाइसेंस की कोई ज़रूरत नहीं
पीएम ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन योजना के तहत ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
2030 तक ई-वाहनों के व्यापक उपयोग का लक्ष्य
ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक साल के भीतर हाईवे पर दोनों तरफ चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे| क्योंकि जल्द ही बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गाडी चलने वाली है खबर में मुताबिक मारुती सुजुकी ने छोटी डीजल कारें बंद कर दी है | सरकार 2030 तक देश के व्यापक उपयोग के लिए ई-वाहनों को लागू करने जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य 2050 के तीसरे स्तर पर कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।
good information about e-vahan charging
What’s the document & place required for e vehicle charging station pls give me details
kailash9875719244
कैलाश जी पूरी जानकारी दे तभी हम आपको मदद कर सकते है