जल जीवन मिशन योजना राजस्थान इस योजना से राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचे

जल जीवन मिशन योजना राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत अपने बजट में 2020-21 की | इस बजट में वैसे राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत सी योजनाओ को शुरू की पर उन्होंने जल जीवन मिशन योजना की तरफ जाएदा ध्यान दिया |
इस योजना से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया की राजस्थान के हर घर में पानी की समस्या को दूर दिया किया जायेगा हमारा लक्ष्य है की राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचे | राजस्थान में पीने के पानी की कमी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है | इस योजना से पहले चरण में 2020-21 में राजस्थान के 16 जिलों में में पानी पहुंचाने को ले कर काम किया जायेगा | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन जिलों के नाम भी बताये है जहाँ पानी पहले चरण में पहुंचेगा |
राजस्थान के जिलों की सूची
पाली,
भीलवाड़ा,
नागौर,
कोटा,
बूंदी,
झुंझुनू,
सीकर के 4327 गांवों में पेयजल पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने अपने बजट में ये भी कहाँ की ग्रामीण क्षेत्र ने रह रहे लोगों के लिए छोटी पेयजल और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर भी हमारी सरकार प्रयास करेगी | वहीं 800 मेगा वाट सौर ऊर्जा के इकाई की घोषणा भी बजट में की गई. इस योजना से हो लोगों को हो रही पयेजल की परेशानी से छुटकारा मिलेगा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में बहुत दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है |