जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन करें udyogaadhaar.gov.in

Jila Udyog Kendra Loan Yojana – दोस्तों केंद्रे सरकार ने नई योजना शुरू की है जिसका नाम है जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना | आप नाम से ही समझ गए होंगे ये योजना केंद्रे सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार में मदद मिले और उनके व्यवसाय में इस योजना से लाभ मिले | जो युवा आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना व्यवसाय करना चाहते है वो अब जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है | देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है इसकी पूरी जानकारी में इस आर्टिकल में दूंगा आप कैसे योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और योजना का उद्देश्य एवं विशेषताएं जान सकते है |
योजना का मुख्य उद्देश्य एवं विशेषताएं
योजना का उद्देश्य:- देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए योजना की शुरुआत केंद्रे सरकार ने की | इस योजना की मदद से आप अपना खुद का व्यवसाय चला चला सकते है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे सकते है
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:- में इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन आवेदन के बारे में भी बताया है आप निचे जा कर देख सकते है ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है आप घर बैठे ही योजना के लिए आवेदन कर सकते है
योजना के लाभार्थी:- जो युवा अपना व्यवसाय चलना चाहता है आपको उस व्यवसाय की नॉलेज होनी चाहिए तो आपको इस योजना से लोन प्रदान किया जायेगा जिससे आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है
लोन की मिलने वाली राशि:- आप व्यवसाय के लिए लोन ले सकते है उसके लिए केंद्रे सरकार ने लोन की राशि निर्धारित की है | आप 10 लाख से 25 लाख तक का लोन ले सकते है | मैन्युफैक्चरिंग के लिए आप 25 लाख तक का लोन ले सकते है | लॉन का इस्तेमाल केवल व्यवसाय के लिए ही कर सकते है | अगर लाभाथी लोन ले लेता है तो उसको 7 साल की अवधि में लोन चूका सकता है इसके लिए 4 % ब्याज चुकाना होगा.
Jila Udyog Kendra Loan Yojana Benefits
- इस सरकारी योजना के तहत, यदि कोई नागरिक अपना व्यवसाय खोलना चाहता है तो उसे आसानी से ऋण दिया जाएगा।
- आप अपना व्यवसाय खोलने के बाद आप बेरोजगार लोगों को भी रोजगार दे सकते है ऐसे बेरोजगारी दूर होगी|
- इसके साथ, आपका समय भी बचाया जाएगा।
- अगर आप को लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप घर बैठे आवेदन कर सकते है आपको कही जाने की जरुरत नहीं है |
Haryana Power Tariff Subsidy Scheme for All C & D Category People
Jila Udyog Kendra Loan Yojana Important Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार फोटो
- बैंक डिटेल्स
- आवास प्रामाण पत्र
जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना योग्यता मानदंड
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
- साथ ही, आवेदक 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- इस सरकारी योजना के तहत, विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख और व्यापार क्षेत्र के लिए 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा।
- यदि बीपीएल कार्ड धारक ने किसी अन्य योजना का लाभ नहीं लिया है तो योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले लोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा (https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx)
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाले और साथ में अपना नाम जो आपके आधार कार्ड में है इसके बाद ‘जनरेट ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें.
- ‘जनरेट ओटीपी’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन पर OTP आएगा उसको आप otp बॉक्स में डाल कर सबमिट करें|
- उसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जहा आपको अपने व्यवसाय और बैंक खाते से संबंधित पूरी जानकारी भरनी होगी आपको पूरा फॉर्म अच्छे से देख कर भरना है आपको सही जानकारी देनी होगी| और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
महत्वपूर्ण लिंक
हिंदी में फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें : https://udyogaadhaar.gov.in/Web/doc/Hindi.pdf
Mujhse loen lena h
Mujhe tractar ka lon lena hi
Personal loan ke liye
जिला उधोग केंद्र लोन योजना के तहत लोन लेना है
Udyog bhawan Ke tahat Mujhe loan lena hai
मेंरा फनीचर का काम है मेनियुफेकचर मुझे काम बडाना है मुझे लोन लेना है
Me 12 th paas hu me agarbaati banane ke liye machine laane or maal lane ke liye Lon chahta hu kya mera Lon hoga
Mujhe garment ka business Karna hai mujhe loan milega
printing press ka masine lena hai lone mil jayega
Pre school ya educational facility waloko loan milega kya
sir ji Mujhe electrical ki dukaan dalni hai krupakar Iske bare Meri Kushal Kyun Jankari Diya Jaaye aur mere paas mein electrical trade ITI se 2 varsh ki degree pass hai evam computer course Kiya Hua ITI se Niwas block maneri Mandla MP
मुझे जिला उद्योग केन्द्र से लोन लेना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या करना होगा मेरे पास सर्टिफिकेट हे
mujhe skill india ke kam krne ke liye loan chahiye
मेरे पास किराना दुकान ने मुझे लोन लोन चाहिए क्या करना होगा
मेरे पास किराना शॉप पर मुझे लोन लोन चाहिए
मेरे पास किराना शॉप पर मुझे लोन लोन चाहिए
I want to make grind from plastic scrap and for that I need a grinding machine, could I get a loan of 25 ;30 lakhs for set up the work ?