[पंजीकरण] मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन

बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन पंजीकरण ऑनलाइन 2020| mp berojgari bhatta yojana 2020– मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी उन नागरिको के लिए एक नयी सरकारी योजना को शुरू किया है जिनके पास करने के लिए कोई रोजगार नहीं है राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस सरकारी योजना का नाम मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना है राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार नागरिको को हर महीने के महीने एक 1000/- से 1,500/- रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना में राज्य के सभी निम्न वर्ग के नागरिको और छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
इस योजना को लाभ राज्य सरकार द्वारा तब तक दिया जाएगा जब तक आप दूसरी कोई नौकरी प्राप्त नहीं कर लेते है यदि आप इस इस बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ उठाना चाहते है इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके उठा सकते है केवल आवेदनकर्ता ही इस योजना का लाभ उठा सकते है जिसने 12 कक्षा पास कर रखी है

भावांतर योजना पंजीयन | फॉर्म डाउनलोड
मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना – जरुरी पात्रता
- केवल बेरोजगार नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
- इसके साथ ही आपकी आयु 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता का मूल रूप से मध्यप्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है
- इसके अलावा, आपका इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार एक्सचेंज में नाम लिखा होना अनिवार्य है
- यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है आपकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना – जरुरी दस्तावेज
- विकलांग प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
- मध्यप्रदेश निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाणपत्र
- 12 वीं पास रिपोर्ट कार्ड
कैसे करे ऑनलाइन आवेदन – MP Berojgari Bhatta Yojana (मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना)
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ‘आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें’ के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निम्नलिखित विवरणों को भरना होगा –
- आवेदक का नाम
- जिला
- शहर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- यूजर आईडी
- पासवर्ड
- इन सभी विकल्पों को सही से भरने के बाद आपको निचे दिख रहे कैप्चा कोड को भरकर ‘Submit and Proceed’ के बटन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकिया को पूरा करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको अपनी योग्यता और रोजगार के अनुसार भरना होगा
- इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है
नोट : – अभी मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है परन्तु जल्द ही इस प्रक्रिया को अधिकारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा जैसे ही इसके आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा सबसे पहले आपको इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा इसके अलावा, हमने अपनी इस पोस्ट में विस्तार से बताया है आप इस योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
इस योजना से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है
Pls ye MP me yojna chalu hone pr suchit kre dhanywad.
Plz confirm
Hello sir
Sir mujhe Yojana chalu hote hi batana,sir bahut jarurat h es Yojana ki
Hame sabhi yojana ki jankari mile
please inform me fastly as this yojna will start i need this soon
Chalu ho gaya hai
10 th pass is yojna me aawedan kar sakte hai please help mp berojgar bhatta hetu aawedan kar sakte hai
please inform me fastly as this yojna will start i need this soon
Sir yojna kab take chalu hogi
Sir aap mujhe call karke bta dena
10th ke bad 3 years diploma kiya he farm bar sake he kya
Plz Sir yojna Ke ane par plz coll me thanx sir
Sir please mujhe bataiyega chalu hotel hi
Verojgari bhatta 1212th
Plz is yojna ke avedan hone lge to kriya sochit kar dena
jese hi online registration shuru ho jae plz inform kre
pls inform sir
Is yojna ko jadi se lagu karein sir jarurat h
isi tarah nayi nayi scheme ko batate rahna sir
sir..