[मत्स्य सम्पदा योजना] PM Narendra modi launched Matsya Sampada Yojana

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मत्स्य सम्पदा योजना लांच की है उन्होंने कहाँ की हमारी सरकार इस योजना को 21 राज्यों में शुरू कर रही है आने वाले 4 -5 वर्षो में इस योजना पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी | प्रधानमंत्री ने कहाँ की बिहार में मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्र, कृषि क्षेत्र के लिए ई-गोपाला ऐप लांच करने जा रही है |
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉन्च की गई योजनाओं के बारें में
नरेन्द्रे मोदी ने बिहार राज्य के पटना, पूर्णियां, सीतामढ़ी, मधेपुरा, किशनगंज और समस्तीपुर जिलों में अनेक सुविधाओं और लोकार्पण की शुरुआत की | इस योजना के द्वारा सरकार मछली उत्पादकों को नया नया इंफ्रास्ट्रक्चर देगी, आधुनिक उपकरण प्रदान करेगी, उनको नया मार्किट भी मिलेगा | प्रधान मंत्री नरेन्द्रे मोदी ने कहाँ की समंदर और नदी किनारे बसे मछुआरों को ध्यान में रखते हुई देश की यह पहली बार बड़ी योजना है | पहले से जायदा मत्स्य संपदा योजना पर ध्यान दिया जा रहा हैं|
मत्स्य सम्पदा योजना के कारोबार को देखते हुए हमारी सरकार अलग अलग मंत्रालय बनाएगी | इससे देश के मछुआरों को फायदा होगा हमारा प्लान है आने वाले कुछ सालों में हमारी सरकार मछली निर्यात को दोगुना करना | इससे बेरोजगार युवाओं को रोज़गार मिलेगा |
हमारी सरकार एक ऐप शुरू कर रही है जिसका नाम ई- गोपाला ऐप है इस ऐप पर उन्नत पशुधन की लिस्ट होगी जहाँ से पशुपालक अच्छे पशु खरीद सकते है इससे पशुपालकों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा | इस ऐप पर पशुओ के आहार साथ साथ तमाम जानकारी मिलेगी |