Orunodoi scheme launched by assam government in 29 districts

वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि असम सरकार की महत्वाकांक्षी ओरुनोडोई योजना महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों और विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए 29 जिलों में औपचारिक रूप से शुरू की जाएगी।
असम सरकार के वित्तमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नई योजना की सोमवार को घोसणा की इस योजना से असम की महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को लाभ मिलेगा | इस योजना से असम के 22 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा | इस योजना की घोसणा असम में आने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले की है |
इस योजना के तहत असम की नामांकित महिला मुखिया के अकाउंट में सीधे 830 रुपये प्रति माह की सब्सिडी राशि दी जाएगी | सरकार ने कहाँ की घर के स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखा गया है इसको देखते हुए स्वास्थ्य और पोषण के लिए 830 रूपये की राशि दी जाएगी | इसको कई भागों में बाटा गया है इसमें 400 रूपये की दवा रखी गयी है इसके आलावा चार किलो दाल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (दाल के लिए 200 रुपये), चीनी के लिए 80 रुपये बाकि जरुरी सब्जियों और फलों के लिए 150 रुपये होते है।
उन्होंने कहाँ की ये योजना महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए की गयी है | प्रदेश में बहुत ही विधवा, अविवाहित या तलाकशुदा महिलाएं और शारीरिक रूप से कमजोर लोग है ऐसे में ऐसी महिलाओं को परिवार वाले घर का बोझ मानते है इस लिए हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है की परिवार में उनकी स्थिति में सुधार मिलेगा |
इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में शुरू की गयी | जिन्होंने योजना का लाभ नहीं लिए वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फॉर्म डाउनलोड कर के आपको आवेदन करना है https://drive.google.com/file/d/1tr5_0Bi393O_rDsIKUbGnrxI0tT4aM5q/view