PM SVANidhi Scheme-रेहड़ी पटरी वालों को मिलेगा 10,000 रुपये तक का कर्ज करें अप्लाई

केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (pm swanidhi yojana) की योजना की शुरुआत की| इस योजना के तहत रेहड़ी और पटरी वालों को 10000 रूपये तक का लोन मिलेगा लॉक डाउन की वजहें से रेहड़ी और पटरी वालों की आजीविका प्रभावित हुई है उसको दोबारा पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की जिससे वो अपना काम दुबारा से शुरू कर सके | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहाँ की देश में 50 लाख लोग रेहड़ी पटरी वाले है | इस सरकारी योजना की पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने लोन कैसे मिलेगा | लोन के लिए कैसे आवेदन करें|
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी कौन है
पुरे देश में करीब 50 लाख से अधिक लोग ग्रामीण इलाकों, शहरी / पेरी-शहरी इलाकों में रेहड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है इसमें जैसे चाय वाला , पकौड़े, ब्रेड, अंडे, वस्त्र, परिधान,जूते, कारीगर उत्पाद, सब्जी वाला , फल वाला ,रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, किताबें / स्टेशनरी इनके साथ साथ जैसे नाई, कोबलर, पैन वाला, कपडे धोने वाला ये सभी इस योजना का लाभ ले सकते है |
PM SVANidhi Scheme Online Apply Complete Details in English
पीएम स्वीनिधि योजना से लोन कितना मिलेगा और चुकाना कैसे है
केंद सरकार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये राहत पैकेज की घोसना की है | इस योजना में करीब देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स आते उन सभी को 10000 रूपये सहायता राशि दी जाएगी | स्ट्रीट वेंडर का डाटा राज्य सरकारें केंद सरकार को देंगी | इस योजना में हर स्ट्रीट वेंडर को 10,000 रुपये लोन लेने का प्रावधान है | जो भी स्ट्रीट वेंडर्स समय से लोन की राशि को एक साल के भीतर किस्तों के रूप में चुकता है| जो लोन राशि एक साल के भीतर चुकाता है उसको सरकार सब्सिडी के तौर पर 7 फीसद वार्षिक ब्याज मिलेगा | ये राशि उनके अकाउंट में लोन चुकाने के बाद ट्रांसफर कर दी जाएगी | इस लोन राशि पर जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।
योजना की जरुरी बातें
- स्ट्रीट वेंडर्स को अपना काम दुबारा शुरू करने के लिए 10,000 रुपये का लोन/क़र्ज़ ले सकता है |
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के द्वारा हो सकते है
- जो स्ट्रीट वेंडर्स लोन लेगा उसको किसी तरह की गारंटी की कोई जरुरत नहीं है
- स्ट्रीट वेंडर्स की लोन की राशि एक साल के भीतर चुकानी है |
- अगर स्ट्रीट वेंडर्स समय से लोन की राशि का भुगतान करता है तो उसके लिए आगे लोन लेने का भी प्रावधान है|
- समय से लोन राशि देने पर स्ट्रीट वेंडर्स को 7 प्रेसेंट सब्सिडी मिलेगी
- स्ट्रीट वेंडर्स लोन राशि का भुगतान डिजिटल ऑनलाइन एप्लीकेशन से भी कर सकता है उसमे उनको मासिक कैशबैक भी मिलेगा |

Pingback: Pradhan Mantri Awas Yojana List Urban |Search Your Name List 2020
Pingback: Apply Now: Wave City Manorath NH-24 Ghaziabad - Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)
Pingback: Loan Amount & Procedure Under PMAY Credit Linked Subsidy Scheme
Pingback: PM Awas Yojana - Builders Get Discounts of One Extra Floor
Pingback: PM SVANidhi Scheme Online Apply 2020,pm sannidhi yojana list, portal
Pingback: कामधेनु डेयरी योजना शुरू - गाय डेयरी फार्म के लिए राज्य सरकार देगी 90% तक लोन