PM किसान ट्रैक्टर योजना : टैक्टर लेने पर सरकार देगी आपको 5 लाख रूपये

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत देश के किसानों को मोदी सरकार टैक्टर पर सब्सिड़ी देगी | अगर किसान खेती बाड़ी के ये लिए टैक्टर लेना चाहता है तो उसको सरकार की योजना से अब 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी पर टैक्टर ले सकता है | मोदी सरकार ने कहाँ है की 2020 तक किसानों की आय दुगनी हो जाएगी | इसलिए मोदी सरकार किसानों के लिए नई नई योजना निकाल रही है | जिससे किसानों की आय दुगनी हो जाएगी | अगर आप किसान है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है | इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा | और जाने कैसे योजना का लाभ ले |
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य
वित्तीय वर्ष 2020-2021 में छोटे और सीमांत किसानों के लिए मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है सरकार का मानना है की देश में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या जाएदा है | उनको खेती करने के दिक्कत होती है और उनको साधन की कमी से मंडियों का भाव नहीं मिल पाता | अगर किसान के पास साधन होंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा | और उनकी आय में भी वृद्धि होगी | अगर किसान नया टैक्टर लेता है तो उनको 20 से 50 % तक सब्सिडी मिलेगी |
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 जरुरी बातें
- इस योजना को पुरे देश में लागु किया गया है या किसी भी राज्य का किसान इस योजना का लाभ ले सकता है |
- इस योजना की शुरुआत देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए की गई है |
- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना सीमांत व छोटे किसानों के लिए शुरू की गई है।
- किसान की नया टैक्टर खरीदने पर ही सरकार सब्सिडी देगी। पुराने टैक्टर पर कोई सब्सिड़ी नहीं है |
- अलग अलग राज्य के लिए योजना के रिलेटिड पोर्टल बनाये जायेंगे | जिस पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- आप योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है|
- आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा कर भी योजना के लिए आवेदन करा सकते है |
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए मुख्य शर्तें
- उसी किसान को टैक्टर पर लाभ मिलेगा जिसने पिछले 7 साल में कोई ट्रैक्टर नहीं ख़रीदा हो |
- सब्सिडी की राशि किसान के बैंक खाते में आएगी |
- इस योजना का लाभ महिला किसान भी ले सकती है
- लाभार्थी किसान या महिला किसान के पास जमीन होनी चाहिए तभी उनको योजना का लाभ मिलेगा |
- किसान किसी भी हॉर्स्पोवेर का टैक्टर ले सकता है|
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के जरुरी दस्तावेज
- लाभार्थी किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- लाभाथी किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
- लाभार्थी किसान के पास जमीन के पुरे कागजात होने चाहिए
- लाभार्थी किसान के पास पहचान प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- लाभार्थी किसान के पास बैंक अकाउंट पासबुक
- लाभार्थी किसान के पास मोबाइल नंबर
- लाभार्थी किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
दोस्तों में आपको बताऊंगा की आप केंद्रे सरकार की योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है | आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेजों की लिस्ट हमने ऊपर दी हुई है आवेदन करने से पहले आपको जरुरी दस्तावेजों को देखना जरुरी है |
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे / राज्यों के लिए आवेदन के लिए पोर्टल्स की लिस्ट
योजना के आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्रे पर जा कर आवेदन कर सकते है कुछ राज्यों ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किये है आप जहाँ जा कर आवेदन / रजिस्ट्रेशन कर सकते hai | जैसे
हरियाणा : https://agriharyana.org/agrischemes
असम : https://mmscmsguy.assam.gov.in/documents-detail/forms-for-the-revised-scheme-distribution-of-tractor-units-under-cmsguy
गोवा : https://www.agri.goa.gov.in/HomePage?1
मध्य प्रदेश : https://dbt.mpdage.org/index.htm
महाराष्ट्र : https://agriwell.mahaonline.gov.in/
बिहार : http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx
योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे इसकी पूरी जानकारी
ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने राज्य के नजदीकी सीएससी केंद्रे पर जाये वहाँ आपको आवेदन के लिए फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है और आपको जरुरी जस्तावेज के साथ सीएससी केंद्रे पर जमा कर देना है |