प्रमोद महाजन कौशल्य विकास योजना महाराष्ट्र नि: शुल्क कौशल प्रशिक्षण [खोजें प्रशिक्षण केंद्र]

Pramod Mahajan Kaushalya Vikas Yojana : महाराष्ट्र में कौशल विकास कार्यक्रम शुरु हुआ है इसका मुख्य उद्देस्य महाराष्ट्र के युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण देना है जिससे युवा परीक्षण पर कर अच्छी नौकरी के काबिल बन सकें इसको कार्यक्रम को महाराष्ट्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी ने
प्रमोद महाजन कौशल्या के नाम से शुरू किया गया हैं | यह महाराष्ट्र के कुछ शहरों में इसको शुरू किया गया | महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसाइटी में युवाओं में जागरूकता लाना, उपयुक्त नौकरी योग्ये बनाना, मुफ्त प्रशिक्षण दिलाना |
प्रमोद महाजन कौशल्या विकास योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रमोद महाजन कौशल्या विकास योजना का उद्देश्य है की आज के युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराना जिससे आज के युवा अच्छी नौकरी पा सके |
प्रमोद महाजन कौशल्या विकास योजना के लिए जरुरी पात्रता
- आवेदन कर्त्ता महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदन कर्त्ता के पास महाराष्ट्र का डॉमिशल होना चाहिये
- आवेदन कर्त्ता की आयु 15 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से निचे होनी चाहिये
- एससी / एसटी, महिला, विकलांग श्रेणी वालों को प्रशिक्षण पाने के लिए छूट दी जायेगी
प्रमोद महाजन कौशल्या विकास योजना में प्रशिक्षण पाने के लिए आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार प्रशिक्षण पाना चाहता है वो वो इस प्रशिक्षण के लिए योग्ये होना चाहिये | वो अपने नजदीक प्रशिक्षण केंद्र का पता लगा कर जा सकता है और मुफ्त प्रशिक्षण पा सकता है | प्रशिक्षण केंद्र का पता लगाने के लिए आपको कौशल विकास प्रशिक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ अपने नजदीक प्रशिक्षण केंद्र ढूंढ़ना है
Pramod Mahajan Kaushalya Vikas Yojana जाएदा जानकारी के लिए, आप निचे दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं
1800-120-8040
(24 x 7 नागरिक कॉल सेंटर)
Dear sir
I am Gajanan Ghadling in aurangabad i am a opeaning new tally institute so i want to join a pmkvy
Tejas uttmrao kale Kaushal Vikas Yojana prashikshan