किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम पंजाब सरकार ने शुरू की [किस पशु के लिए कितना लोन मिलेगा]

किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम की शुरुआत पंजाब सरकार ने की | इस योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड की तरह मिलेगा | जो किसान पशु पालन में रूचि रखता है अब उसके लिए पशु पालन करना आसान है क्योकि पंजाब सरकार ने पशु पालन के लिए लोन देगी इससे गरीब किसान लोन ले कर आसानी से पशुओं का वयवसाय कर सकता है जिससे अपने परिवार की आसानी से खर्च उठा सकता है | इस योजना का लाभ कैसे ले , लोन की राशि पर कितना ऋण देना होगा , कौन से पशुओं के लिए लोन मिल सकता है | इसकी पूरी जानकारी निचे इस आर्टिकल में है
लोन की राशि कितनी मिलेगी और उसपे कितना ऋण देना है
किसान अपनी जरुरत के हिसाब से ही पशु पालन कर्ता है जायदा पशु पालन के लिए उनके ऊपर होने वाला खर्चा नहीं उठा पाता जैसे कि पशूओं की रोजाना ख़ुराक, दवाएँ, मज़दूरी, बिजली पानी के बिलों आदि | जिससे हर राज्य का किसान पशु पालन में पीछे हो रहा है | इसके लिए पंजाब सरकार ने पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास की बढ़ावा देने के लिए किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम की शुरुआत की है इस योजना के लिए ऋण राशि निर्धारित की गयी है जिसमे पंजाब सरकार भैंस और विलायती गाय के लिए 61,467/- रुपए देगी , देसी गाय के लिए 43,018/- रुपए देने की कहाँ है भेड़ और बकरी के लिए 2,032/- रुपए, मादा सूअर के लिए 8,169/- रुपए, बॉयलर के लिए 161/- रुपए, अंडे देने वाली मुर्गी के लिए 630/- रुपए देने को कहाँ है | इस राशि पर पशु पालक को 3 लाख रुपए तक की राशि पर 4 प्रतिशत ऋण पर बैंकों से पंजाब सरकार दिलाएगा। इस योजना का प्रचार पंजाब सरकारसोशल मीडिया के द्वारा कर रही है जिससे छोटे और भूमि रहित पशु पालकों को इस योजना का जायदा से जायदा लाभ मिले |
योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना के आवेदन के लिए पशु पालक को बैंक जा कर आवेदन करना है इस योजना के लिए लोन की राशि आपको आपके नजदीकी बैंक मिलेगी | पंजाब सरकार ने कहाँ की अगर आप लोन की राशि 1.6 लाख रूपये लेते है तो आपको कोई सिक्योरिटी देने जरुरत नहीं आपके पास पशु होने चाहिए | अधिकारियों ने बताया की जितनी राशि के लिए कार्ड बना है उसको अपनी जरुरत के हिसाब से निकल सकते है और योजना का लाभ ले सकते है | अगर आपको अपने कार्ड की लिमिट बड़वानी है तो एक साल के भीतर आपको ऋण की राशि को जमा करना होगा | जिसके बाद आपकी लिमिट को बड़ा दिया जायेगा | इसके लिए आपको बैंक या किसी अधिकारी को कोई फीस देने की जरुरत नहीं है |