Shala Darpan School Login ID – शाला दर्पण स्कूल लॉग इन कैसे करे जानें

Shala Darpan School Login :- दोस्तों में आपको शाला दर्पण स्कूल की वेबसाइट के बारें में बताऊंगा की कैसे वेबसाइट पर लॉगिन कैसे करें | क्योंकि इसको लेकर लोगों को बहुत परेशानी होती है | में इस पोस्ट में आपको आपके वाली परेशानी में मदद मिलेगी | जिससे बाद आप वेबसाइट पर जा कर वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है |
Shala Darpan School Login के लिए आप सबसे पहले आपको Shala Darpan की वेबसाइट पर जाना होगा | इसके लिए में आपको निचे लिंक दूंगा जहाँ में आपको बताऊंगा की आप कैसे Shala Darpan School के लिए Login कैसे करे और Shala Darpan office के लिए Login कैसे करें | ये इस सब के बारें में जानकारी आपको देंगे | सब से पहले आप पोर्टल पर जायें http://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/Default.aspx उसके बाद आप स्कूल के लिए लॉगिन करना चाहते है तो ऊपर स्टाफ लॉगिन बटन पर क्लिक करें | जिसके बाद नया पेज खुलेगा| जहाँ आपको user name | password और enter captcha भर के लॉगिन पर क्लिक करें | अगर आप अपनी userid भूल गए है तो आप उसको चेंज कर सकते है | अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो forgot password पर क्लिक करें |

Shala Darpan School Login आईडी केसे सर्च करें
अगर आप शाला दर्पण स्कूल लॉगिन आईडी भूल गए है तो आप सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल पर जाना होगा पोर्टल खुलने के बाद आपके सामने स्कुल लॉग इन आईडी एरच करके आप्शन दिखाई देगा| उसके बाद आप क्लिक करें जहाँ आपको अपना डाटा भरना है | सबसे पहले आप अपनी डिस्ट्रिक्ट का नाम,ब्लॉक का नाम,विद्यालय का नाम डाटा भरके निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके सामने विद्यालय की आईडी निकल जाएगी | जिसके बाद आप अपने विद्यालय लॉग इन कर सकोगे ।