Vahli Dikri Yojana Gujarat Online Application Form, Registration 2020

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको वैशाली डिक्री योजना (vahali dikri yojana) की आप कैसे योजना का लाभ और मानदंड क्या है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | इस योजना की शुरुआत गुजरात ने की इस योजना को शुरू करने के पीछे लड़कियों के जन्म के अनुपात में सुधार | गुजरात सरकार ने अपने बजट इस योजना के लिए में, 133 करोड़ रुपये की घोसणा की | जल्द इस गुजरात सरकार इस योजना को लेकर ऑफिसियल वेबसाइट शुरू करने जा रही है | इसके बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने होंगे जिसके आप आपको राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी |
ये योजना उन लड़कियों के लिए है जो अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है | सर्वे के अनुसार गुजरात स्टेज में 30% लड़कियों ने कक्षा IXth तक पहुँचने से पहले स्कूल छोड़ देती है | उसके बाद 57% लड़कियों इंटर तक पहुँचने से पहले ही स्कूल छोड़ देती है | ऐसी लिए गुजरात सरकार ने वैशाली डिक्री योजना की शुरुआत की | इस योजना के द्वारा गुजरात की लड़कियों को 4000 रूपये से ले कर 1 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी | जिसके बाद लड़कियाँ अपनी पूरी पढ़ाई कर सके |

गुजरात वैशाली डिक्री योजना के बारें में
वैशाली डिक्री योजना के तहत गुजरात सरकार लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी
- योजना का लाभ केवल गुजरात की लड़कियों को मिलेगा |
- गुजरात सरकार कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर बेटियों को 4000 रूपये वित्तीय सहायता प्रदान करेगी |
- कक्षा 9th में प्रवेश पर 6000 रूपये मिलेंगे |
- 18 वर्ष की होने के बाद लड़कियों को गुजरात सरकार पढ़ाई और विवाह के लिए लाभार्थी को 1 लाख की वित्तीय सहायता देगी |
- योजान के आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट : Coming Soon
- गुजरात सरकार द्वारा योजना के बारें ने न्यूज़ : click here: